वक्त कभी न रुकता है,
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फिर भी साथ न चलते हैं.
जो पल से कदम मिला कर चलते हैं,
वह मंजील को पा लेते है.
वक्त हमारा शिक्षक है,
हर पल वह शिक्षा देता है.
इन अनुभव से हम
आगे बढते जाते हैं.
वक्त हमारा मित्र हैं,
हर पल वह खुशियाँ देता है.
हर पल - हर मुशिकल में,
वह साथ निभाता हैं.
वक्त कभी न रुकता है,
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फिर भी साथ न चलते हैं.
रो-रो कर जीवन यापन करते हैं
मित्रों की टोली को आगे बढ़ते देख,
हम आहें भरते रहते है.
वक्त कभी न रुकता है,
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फिर भी साथ न चलते हैं.
हम फिर भी साथ न चलते हैं.....................
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फिर भी साथ न चलते हैं.
जो पल से कदम मिला कर चलते हैं,
वह मंजील को पा लेते है.
वक्त हमारा शिक्षक है,
हर पल वह शिक्षा देता है.
इन अनुभव से हम
आगे बढते जाते हैं.
वक्त हमारा मित्र हैं,
हर पल वह खुशियाँ देता है.
हर पल - हर मुशिकल में,
वह साथ निभाता हैं.
वक्त कभी न रुकता है,
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फिर भी साथ न चलते हैं.
रो-रो कर जीवन यापन करते हैं
मित्रों की टोली को आगे बढ़ते देख,
हम आहें भरते रहते है.
वक्त कभी न रुकता है,
हर पल वह आवाजें देता है,
हम फिर भी साथ न चलते हैं.
हम फिर भी साथ न चलते हैं.....................
No comments:
Post a Comment